एक सफल अधिवक्ता कैसे बनें ? एक सफल अधिवक्ता के गुण
सामने वाले की बात को अच्छे से समझना और उस पर बेहतर तरीके से जवाब देना बहुत जरूरी है.
2. स्वतंत्र एटीट्यूड
हमेशा दूसरों पर निर्भर रहने की जगह स्वतंत्र होकर सोचना और फैसले लेना जरूरी.
3. फैसला ले सकने का हुनर
तर्क के आधार पर खुद फैसला लेना.
4. रिसर्च और विश्लेषण करने का स्किल
भारी भरकम सूचना से अपने काम की जानकारी निकालना.
5. लोगों की बात समझने की स्किल
लोगों की बात को समझना और उनके साथ मिलकर काम करना
.6
. दृढ रहने की क्षमता डेवलप करना
पढ़ाई से लेकर कोर्ट तक, दृढ़ होकर काम करना.
7. डेडलाइन पर काम
डेडलाइन पर टास्क पूरा करना जरूरी, कोर्ट में तय तारीख पर ही उपलब्ध होना.
8. इमोशनली मजबूत पर्सनैलिटी
तमाम प्रेशर के बावजूद मजबूत रहना.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें