बाहरी व्यक्ति के नाम की गई वसीयत वैध है : सुप्रीम कोर्ट

बाहरी व्यक्ति के नाम की गई वसीयत वैधः सुप्रीम कोर्ट ,नई दिल्ली ।यदि कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति किसी बाहरी व्यक्ति के नाम लिख देता है तो इससे वसीयत संदिग्ध नहीं हो जाती।

  यह पूर्णतया वैध रहती है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी कर मृतक की पत्नी की याचिका खारिज कर दी। पत्नी ने पति की वसीयत को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि जिसके नाम वसीयत की गई है वह पड़ोसी है और परिवार का सदस्य नहीं है।  विश्वनाथ ने पड़ोस में रहने वाले अरुण के नाम सभी संपत्ति की वसीयत कर दी। अरुण विश्वनाथ और उनकी पत्नी की देखभाल करता था। वसीयत में कहा गया था कि उनकी मृत्यु के बाद अरुण पत्नी की देखभाल  करेगा। पत्नी ने वसीयत झूठा बताते हुए अदालत में चुनौती दी। उसने कहा कि पति उन्हें संपत्ति से महरूम नहीं कर सकते। हालांकि ट्रायल कोर्ट ने इस वसीयत को सही माना और पत्नी की याचिका खारिज कर दी।  हाईकोर्ट भी सहमत नहीं मामला बंबई हाईकोर्ट गया। हाईकोर्ट भी याची से सहमत नहीं हुआ और ट्रायल कोर्ट के आदेश को सही ठहराया। हाईकोर्ट ने कहा कि कानून किसी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के पक्ष में जो कि परिवार का सदस्य नहीं है, वसीयत करने से नहीं रोकता। सिर्फ इस बिना पर कि वसीयत परिवार के सदस्य के नाम नहीं की गई है, उस पर शक नहीं किया जा सकता।  गुजारा भत्ता 2011 से देना होगा  हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पत्नी सुप्रीम कोर्ट आई। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एमआर शाह और एएस बोपन्ना की पीठ ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया। आदेश में थोड़ा संशोधन कर दिया। कोर्ट ने अरुण को निर्देश दिया कि वह विधवा को साढ़े सात हजार प्रतिमाह गुजारा खर्चा देगा। यह खर्चा 2011 से लागू होगा। वह पिछला बचा हुआ ऐरियर गुजाराभत्ता तीन माह में अदा करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक वसीयत को किसी समझौते के जरिए रद्द नहीं किया जा सकता है : सुप्रीम कोर्ट